ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

'कृष 3 ने तोड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स, अब तक कमा चुकी है 500 करोड़'


ऋतिक रोशन की बहुप्रशंसित फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। इस फिल्म ने समीक्षकों से अच्छे रीव्यूज तो हासिल किए ही, साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की। लेकिन रिलीज के दो सप्ताह बीतते-बीतते इस फिल्म की कमाई पर विवाद होने लगा है।
बीते कुछ दिनों से मीडिया से लेकर सोशल नेटवर्किंग पर यही मुद्दा छाया हुआ है कि क्या वाकई 'कृष 3' 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है या फिर लोगों के सामने गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं। यहां तक कि पहले ही बताया था कि अगर 'कृष 3' की नेट कमाई देखें तो ये 183 करोड़ ही होती है जबकि राकेश रोशन का कहना है कि उनकी फिल्म 237 करोड़ के पार पहुंच गई है।
जब कमाई के आंकड़ों में घपला करने की बात ज्यादा उठ गई तो इस बात से आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान की काफी नाराज हुए क्योंकि सबसे इन्हीं तीनों स्टार्स की फिल्मों के नाम सामने आते थे जिनका रिकॉर्ड 'कृष 3' ने तोड़ा।
वैसे हम आपको बता दें कि 'कृष 3' के पक्ष में अब एक नया आंकड़ा आया है कि अगर फिल्म की ओवरसीज कमाई देखें तो ये फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। इस राशि में फिल्म की लागत नहीं घटाई गई है। चौंक गए ना! जाहिर सी बात है कि अब अगर ऐसा कहा जाएगा तो कोई भी चौंक जाएगा।