सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा निगम (एलआइसी) ने 14 पुरानी बीमा पॉलिसियों की बिक्री बंद करने का फैसला किया है। इनमें जीवन मित्र और अनमोल जीवन जैसी ज्यादा बिकने वाली जीवन बीमा पॉलिसियां भी शामिल हैं। बीमा नियामक इरडा के नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए इन पॉलिसियों को वापस लिया गया है।
इनमें से सात की बिक्री 16 नवंबर से ही बंद कर दी गई है। वहीं, पांच की बिक्री 23 नवंबर यानी शनिवार से बंद हो जाएगी। नई जीवन निधि और अनमोल जीवन 1 को ग्राहक 30 नवंबर से नहीं खरीद पाएंगे। जिन ग्राहकों ने पहले से इनमें निवेश कर रखा है उनकी पॉलिसी चलती रहेगी।
जिन अन्य पॉलिसियों को वापस लेने का फैसला किया गया है उनमें कनवर्टिबल टर्म एश्योरेंस, चिल्ड्रेन डिफर्ड एंडॉमेंट एश्योरेंस, जीवन प्रमुख प्लान, बीमा अकाउंट 1 व 2 शामिल हैं। इरडा ने जीवन बीमा पॉलिसियों में ज्यादा पारदर्शिता लाने और इन्हें ग्राहकों के लिए ज्यादा मुफीद बनाने के लिए नए मानक पहली जनवरी, 2014 से लागू करने की घोषणा की है। इससे पहले कंपनी 19 बीमा पॉलिसियों को वापस ले चुकी है।