ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बीजेपी की लहर, खुलेगी सीबीआई की पोल : नरेंद्र मोदी


भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के उदयपुर में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर में भाजपा की लहर चल रही है। उन्होंने कहा कि चुनावी तारीख की घोषणा के बाद राजस्थान में यह उनकी पहली रैली है।
मोदी ने कहा कि बीजेपी सीबीआई की पोल खोलेगी और इसमें मात्र छह महीने का समय बचा है, यानी संसदीय चुनाव के मात्र छह महीने बचे हैं और उसके बाद केंद्र की कांग्रेस सरकार का समापन हो जाएगा।
मोदी ने कहा कि गुजरात और राजस्थान दोनों राज्य कई मामलों में अभिन्न हैं। दोनों राज्यों में काफी सारी समानताएं हैं। मोदी ने कहा कि जनजातीय समाज की देशभक्ति जगजाहिर है। मोदी के अनुसार, वह उनकी देशभक्ति से आज भी प्रेरणा लेते हैं। मोदी ने कहा कि हम राजस्थान के उदयपुर से एक नये युग की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देशभर के लोगों के धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उदयपुर की रैली में राहुल गांधी ने क्या कहा, वह किसी को समझ में नहीं आया। मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पांच साल के कार्यकाल में उनके राज्य में 25 से अधिक दंगे और 80 से अधिक झड़पें हुई हैँ। इसके बावजूद शहजादे देशवासियों को धर्मनिरपेक्षता का पाठ पढ़ा रहे हैं। मोदी ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार को फटकार लगाई और कहा कि अगर कांग्रेस को सरकार चलाना नहीं आता है तो उसे सरकार चलाना छोड़ देना चाहिए। मोदी ने महंगाई के लिए भी कांग्रेस सरकार पर हमला किया। उन्होंने सामान के नाम गिनाते हुए तुलनात्मक आंकड़े पेश करते हुए कहा कि पिछले कुछ सालों में सभी उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है और लोगों का जीना मुहाल हो गया है। हाल के दिनों में गहलौत मंत्रिमंडल के कई मंत्रियों के दुष्कर्म के मामलों में फंसने पर मोदी ने कहा कि आज की तारीख में राज्य में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि राज्य के मंत्री ही उनकी इज्जत लूटने में लगे हुए हैं।