पार्टी प्रवक्ता रणधीर यादव ने उनके बयान को सार्वजनिक करते हुये कहा, ‘लालू प्रसाद के पास हिम्मत थी कि उन्होंने एल. के. आडवाणी के रथ को रोक दिया लेकिन नीतीश कुमार के पास ताकत नहीं है कि वह नरेन्द्र मोदी को रोक सकें.’
इसी महीने के 27 तारीख को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पटना में हुंकार रैली में भाग लेने वाले हैं.
गौरतलब है कि आडवाणी को 23 अक्तूबर, 1990 को बिहार के समस्तीपुर में तत्कालीन लालू प्रसाद सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था.