ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

कांग्रेस ने खोला 'राज', तेलंगाना के पक्ष में थे जगन और चंद्रबाबू नायडू


अलग तेलंगाना राज्य को लेकर सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस एक तरफ 2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आंध्र प्रदेश को जल्द बांटना चाहती है. वहीं इस फैसले पर केंद्रीय कैबिनेट की मुहर लगने के बाद तेलगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस विरोध में सड़कों पर उतर आई है.
वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी हैदराबाद में तो टीडीपी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू दिल्ली में अनशन पर बैठे हैं. दोनों नेताओं का कहना है कि कांग्रेस अपने सियासी फायदे के लिए विभाजन कर रही है, इससे सीमांध्र के लोगों का नुकसान होगा.
इसके जवाब में कांग्रेस ने मंगलवार को दो चिट्ठी जारी करके टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पर राजनीतिक रोटी सेंकने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का दावा है कि दोनों ही पार्टियों ने अलग तेलंगाना के गठन पर सहमति जताई थी, पर अब वो पलट गई हैं.
कांग्रेस महासचिव और पार्टी के आंध्र प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने दोनों नेताओं पर सियासी मौकापरस्ती का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता अपनी बात से पलट गए हैं.
कांग्रेस ने जो चिट्ठियां जारी की है उसके मुताबिक चंद्रबाबू नायडू ने 18 अक्टूबर 2008 को तत्कालीन विदेश प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर अलग तेलंगाना राज्य के गठन के लिए अपना समर्थन जताया था.