चारा घोटाले के सजा पा चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय
जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रांची की जेल में कैद है। कोर्ट ने
उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है। निचली अदालत से सजा पा चुके लालू प्रसाद
यादव ने क्रिमिनल अपील याचिका दायर कर झारखंड हाईकोर्ट से जमानत की अपील की
है। इस मामले में आज सुनवाई होनी है। इस सुनवाई के साथ ही िस बात का फैसला
भी हाना है कि लालू यादव को जमानत पर रिहा किया जाएगा या नहीं।
इससे पहले की सुनवाई में जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत ने दोनों पक्षों को
सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। आज वो फैसला सुनाया जाएगा।
कोर्ट ने लालू प्रसाद की जमानत से संबंधित मामले में फैसला सुनाने के लिए
31 अक्तूबर की तिथि तय की है।
जहां लालू जमानत की मांग कर रहे हैा तो वहीं सीबीआई ने दलील दे ते हुए कहा
है कि लालू को पशुपालन विभाग में हो रही अधिकाई निकासी की जानकारी वर्ष
1990 से थी। इस बात की जानकारी साल 1993 में हुई थी। ऐसे में उ्हें जमानत
नहीं मिलनी चाहिए।