ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लग्जरी बस में 45 यात्री जिंदा जले


आंध्रप्रदेश के महबूबनगर जिले में एक निजी लग्जरी बस में बुधवार को आग लग जाने से 45 यात्री जिंदा जल गये. डीआइजी (हैदराबाद रेंज) वी नवीन चांद ने बताया कि बस से 45 लोगों के जले शव निकले हैं.
हैदराबाद से 140 किमी दूर बेंगलुरु-हैदराबाद पर तड़के 5:10 बजे बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही यात्री बस के ईंधन की टंकी पलेम गांव के पास एक पुलिया से टकराने से फट गयी, जिससे लगी आग देखते ही देखते बस को अपनी चपेट में ले लिया. शवों की पहचान डीएनए की मदद से की जायेगी.
शवों की पहचान मुश्किल
हादसे के समय 50 यात्रियों समेत 52 लोग बस में सवार थे. पीड़ितों में कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. शवों की पहचान मुश्किल है. यह बताना मुश्किल है कि पीड़ित महिला है या पुरुष. चालक फिरोज खान, खलासी अय्याज पांच यात्री बस से कूद कर बच गये. सभी झुलस गये हैं. उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.