ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भाजपा की विश्वासघात रैली के आयोजक पर प्रशासन ने दिया प्राथमिकी का आदेश


भागलपुर जिला के नवगछिया कचहरी परिसर के पिछले मैदान में शनिवार को आयोजित हुई भाजपा की विश्वासघात रैली के आयोजक पर नवगछिया प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है | जिसकी अनुमति भाजपा के जिलाध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा ने ली थी और वही इस रैली के आयोजक भी बताए गए |
यह आदेश नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ नवगछिया मिथिलेश कुमार और सीओ बिहपुर नरोत्तम पाण्डेय को शनिवार के दिन ही रैली के दौरान ही दे दिया है |
इस बाबत नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि रैली के लिए दी गयी अनुमति की शर्तों का खुला उलंघन हुआ है | साथ ही सरकारी काम काज में भारी बाधा उत्पन्न हुई है | इस दौरान सरकारी भवन एवं कोर्ट भवन पर बड़े बड़े पोस्टर लगा कर सरकारी संपत्ति का विरूपण किया गया है | इसके अलावा अनुमंडल मुख्यालय प्रवेश द्वार को भी बाधित किया गया | जहां शर्तों के अनुसार स्वयं सेवक भी नहीं तैनात किए गए थे | इसकी सूचना देने के लिए जब उन्हे मोबाइल से काल किया गया तो दो बार बात नहीं हुई | जब उन्होने काल किया तो उन्हे कार्यालय बुलाया गया तो वे नहीं आए |