ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मालदा से मुंगेर पहुंचा हथियारों का जखीरा

हथियार तस्करों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश
करते हुए कहा गया कि मुंगेर में बरामद हथियारों का जखीरा पश्चिम बंगाल के मालदा से लाया गया था.
शनिवार को एसटीएफ ने मुंगेर में हथियार तस्करों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए भारी संख्या में 9 एमएम की पिस्टल और बैरल बरामद किये थे.
मुंगेर के मनसा टोला में हुई छापेमारी में एसटीएफ को हथियारों के जखीरे के साथ-साथ चांदी की मूर्तियां और बड़ी संख्या में बर्तन भी मिले थे.
इस सिलसिले में तीन शातिरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना फरार होने में कामयाब रहा. एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि हथियारों का जखीरा शनिवार को ही मालदा से रेल मार्ग के जरिये मुंगेर लाया गया था.
हथियार दो भागों में थे, जिन्हें मुंगेर में फिट करने के बाद अपराधियों के हाथों बेच दिया जाता. आशंका व्यक्त की गयी है कि चांदी की जो मूर्तियां और बर्तन मिले हैं, वे कहीं से लूटे गये होंगे.
छपेमारी के वक्त गिरोह का मुख्य सरगना मेहताब आलम फरार होने में कामयाब रहा, जबकि उसके तीन सहयोगी पकड़े गये. बताया जाता है कि यह गिरोह हथियार तस्करी के साथ लूट की वारदातों को भी अंजाम देता है.
गिरोह ट्रक के चालक और खालासी की हत्या कर सामान समेत ट्रक को गायब कर देने में माहिर है. तस्करों के साथ ही बरामद हथियारों और बर्तनों को मुंगेर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में छानबीन जारी है. पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.