नवगछिया स्टेशन पर 13 सितम्बर शुक्रवार की शाम सवा सात बजे पड़ा सेंट्रल विजिलेन्स टीम, नई दिल्ली का छापा |
इस छापेमारी दल में थे चार सदस्य | जो कटिहार से चले थे नवगछिया के लिये |
जिनके नवगछिया पहुँचने से पहले ही मिल गयी थी गुप्त सूचना |
आरक्षण टिकट काउंटर तथा अनारक्षित ( सामान्य) टिकट काउंटर में हुई विशेष छापामारी |
छापेमारी में पायी गयी कई गड़बड़ियाँ |
हिसाब किताब से अधिक मिली राशि को दिया अवैध करार |
आरक्षण टिकट काउंटर में 5200 रुपये अधिक पाये गए | साथ ही आरक्षण कर्मचारी के जेब से एक हजार रुपये मिले |
आरक्षण कर्मचारी के अनुसार काउंटर में मिले अधिक रुपये नयी टाईम टेबल किताब की बिक्री के थे | इसके अलावा पाकेट से मिले एक हजार रुपये निजी थे | जो इसी रात निजी काम से पटना जाने के लिए रखा था |
वहीं अनारक्षित ( सामान्य) टिकट काउंटर में हुई विशेष छापामारी के दौरान जहां काउंटर पर पच्चीस रुपये कम हुए | वहीं एक अन्य दराज में बंद उस कर्मचारी के बेग से इकासी रुपये ज्यादा पाये गए |
इसके अलावा पूछताछ कार्यालय में भी की गयी जांच पड़ताल |
वैदेही गुरुकुल
नामांकन प्रारंभ
Ad
ज्ञान वाटिका विद्यालय
नामांकन प्रारंभ है
नव-बिहार समाचार का व्हाट्स एप चैनल
एशियन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी
किसी भी कोर्स में नामांकन लेने के लिए संपर्क करें: राजेश कानोड़िया, 9934077980