अब नवगछिया बाजार के मेन रोड से दिनदहाड़े हो गयी मोटरसाइकिल की चोरी
- नवगछिया शहर और इसके आसपास कई महीने से सक्रिय हैं वाहन और मोटरसाइकिल चोर |
- एक सप्ताह पहले भी हुई थी नवगछिया बाजार के शांति काम्प्लेक्स के पास से एक मोटरसाइकिल की चोरी |
- अब शुक्रवार 23 अगस्त को नवगछिया बाजार के मेन रोड से दिनदहाड़े हो गयी एक मोटरसाइकिल की चोरी |
- घटना दिन के लगभग साढ़े तीन बजे की |
- हीरो एचएफ़ डीलक्स मोटरसाइकिल थी दिलीप कुमार गुप्ता की |
- जिसका नंबर है बीआर 39के 1976 |
- मोटरसाइकिल लगायी गयी थी थोक चीनी विक्रेता रत्न केडिया के दुकान के बाहर |
- नवगछिया आदर्श थाना को दी गयी लिखित सूचना |
- वाहन मालिक दिलीप गुप्ता के अनुसार मोटरसाइकिल की डिक्की में ही है गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस |
- साथ ही है एक्सिस बैंक का एटीएम, चेक बुक इत्यादि आवश्यक कागजात |