ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

हाल बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का : गोपालपुर में बने बांध के स्पर संख्या सात पर तेज कटाव

नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत गोपालपुर में बने बांध के स्पर संख्या सात पर शनिवार की सुबह से ही जहां तेज कटाव जारी है | वहीं विभाग द्वारा
उसे बचाने की कोशिश भी जारी है | इसके साथ ही वहाँ अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है | 
इसके साथ ही सैदपुर, तिनटंगा और सुकटिया बाजार पर खतरा मंडराने से हजारों लोग चिंतित और भयभीत हो गए हैं | ग्रामीण बंटी झा, प्रवीण कुमार इत्यादि दर्जनों क्षेत्रीय ग्रामीणों के अनुसार जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को इसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी है कि यहा हो रहा कार्य काफी कमजोर और घाटियां किस्म का हो रहा है | इसके बावजूद यह स्थिति पैदा हो रही है |