ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

फ्रैंडशिप-डे : आज होगा दोस्ती निभाने का वादा

आज फ्रैंडशिप-डे है। फ्रैंडशिप-डे मतलब मित्रता दिवस | जो हर साल अगस्त के पहले रविवार को
मानाया जाता है. इस साल यह चार अगस्त को है.लोग इस दिवस को दोस्तों के साथ सेलेब्रेट करेंगे। खास तौर से युवाओं में इसके लिए काफी क्रेज देखा जा रहा है। बाजार भी इस दिवस को लेकर पूरा इंतजाम है।
दोस्ती और वफादरी का जिक्र हो तो शोले फिल्म का यह गीत  'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे.., तोड़ेंगे दम अगर, तेरा साथ न छोड़ेंगे..', बरबस ही गुनगुनाने का दिल चाहता है। 
फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरुख खान ढेर सारे फ्रेंडशिप बैंड्स लेकर घूमते दिखाई दिए थे. शाहरुख की यह फिल्म न सिर्फ हिट हुई बल्कि इसने रंग बिरंगे फ्रेंडशिप बैंड्स को भी लोकप्रिय बना दिया. लेकिन व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि अब फैंडशिप बैंड्स की जगह आकर्षक ई-उपहारों ने ले ली है.
फ्रैंडशिप-डे को लेकर युवा वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। बाजार और साइबर तंत्र इस दिवस को भुनाने के लिए तैयार है। बाजार में इस दिवस के लिए ग्रीटिंग कार्ड, टैडी बीयर, ज्वैलरी, चॉकलेट, सजावटी शो-पीस, परफ्यूम आए हैं। खासकर सजावटी शो-पीस और टैडी की अच्छी डिमांड देखी जा रही है। इसके साथ ही फूल की दुकानों पर भी लाल गुलाब और बुके सजने लगे हैं। फूल विक्रेताओं को उम्मीद है कुछ युवा वर्ग लाल गुलाब देकर दोस्ती का इजहार करेंगे। पुराने दोस्त हों तो रेड रोज देकर दोस्ती का रंग गाढ़ा कर सकते हैं।
जिस तरह वेलेंटाइन-डे का क्रेज गत एक दशक में तेजी से चढ़ा है, फ्रैंडशिप-डे का खुमार भी युवाओं पर तेजी से चढ़ रहा है। यूं कहिये कि वेलेंटाइन डे से बेहतर और साफ-सुथरी इमेज है फ्रैंडशिप-डे की। खास तौर से स्कूल-कालेज गोईग स्टूडेंट्स में इसका चलने तेजी से बढ़ा है। लड़कियों भी अपने छात्रा दोस्तों को फ्रैंडशिप बैंड पहना कर दोस्ती निभाने का वायदा लेती दिखती हैं। लड़के भी अपने यार दोस्तों के संग सेलेब्रेट करते, फ्रैंडशिप बैंड बांधते नजर आते हैं।