पहले रविवार को मनाया जाता है। इस फ्रैंडशिप-डे के मनाने की परंपरा अमेरिका में 1935 में शुरू हुई, अब यह पूरे विश्व में मनाया जाने लगा है। कुछ स्कूल-कालेजों में विशेष उत्सव भी मनाया जाता है। यह फ्रैंडशिप-डे अब नवगछिया में भी दोस्ती दिवस के रूप में मनाया जाने लगा है। इस दौरान एक दोस्त दूसरे दोस्त की कलाई पर फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं | कुछ लोग फ्रैंडशिप पार्टी का भी आयोजन करने लगे हैं। यार दोस्तों का गेट-टूगेदर होता है और फोटो खींच इसे यादगार लम्हा बनाते हैं।
साइबर आकाश में दोस्ती
फ्रैंडशिप-डे पर ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट आयटम को लेने-देने का चलन है कि विशेष तौर पर सूचना तकनीक से एक दूसरे को विश करने का चलन तेजी से बढ़ा है। फेसबुक, ट्यूटर, वी चैट, ईमेल के जरिये लोग एक दूसरे को फ्रैंडशिप-डे की शुभकामना दे रहे हैं या देंगे। कई वेबसाइट्स फ्रैंडशिप डे के लिए ईलेक्ट्रॉनिक ग्रीटिंग, वर्चुअल ग्रीटिंग, ग्रीटिंग विद कोट्स, फ्रैंडशिप शायरी, एसएमएस, पोएट्री फ्री दे रहे हैं। इन्हें डाउनलोड कर फेसबुक या अन्य सोशल या माइक्रोब्लागिंग साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
छात्र अजय, मिथिलेश, दिवाकर, आलोक, रोमेन, छात्रा निकिता, पूजा, आराधना, सोनम आदि का कहना है, “हम बैंड या उपहार नहीं खरीदते. हम सब फेसबुक पर हैं और यहीं एक-दूसरे को उपहार और एनिमेटेड शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऑनलाइन में आपके पास सैकड़ों विकल्प है. यह ज्यादा अच्छे, प्यारे और मुफ्त हैं.”