ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छात्र द्वारा स्कूल लाया गया जहर भेजा गया वैज्ञानिक जांच में


  • नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत एक स्कूल के छात्र द्वारा स्कूल लाया गया जहर को पुलिस ने भेजा है  वैज्ञानिक जांच में |
  • मामला है रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सधूआ गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय चापर का | 
  • जहां चौथी क्लास में छात्र सुमन कुमार के पाकेट से थाइमेट नामक जहर किया गया था बरामद  |
  • छात्र सुमन कुमार है राज मिस्त्री मंच लाल दास का दस वर्षीय पुत्र |
  • सधूआ ग्राम निवासी मंच लाल दास तथा रीना देवी की चार संतानों में सबसे बड़ा लड़का है सुमन कुमार | जिससे और दो छोटे लड़के और एक लड़की भी है | 
  • सूचना पाते ही एसपी शेखर कुमार ने छात्र से की थी गहन पूछताछ |