ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

एक विद्यालय के चापाकल में डाला रसायन, लिए गए नमूने

बिहार के फुलवरिया (गोपालगंज) प्रखंड मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय
माड़ीपुर के परिसर में लगे चापाकल में रविवार की रात कोई रसायन डाल दिया गया। इसका खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह करीब नौ बजे एक छात्र इस चापाकल के पास पानी पीने पहुंचा तो पानी का रंग काला देखा | उस छात्र ने इसकी सूचना शिक्षकों को दी।
शिक्षक से चापाकल में कोई रसायन डालने की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष उस्मान अहमद, अंचलाधिकारी असरुद्दीन अंसारी, चिकित्सा पदाधिकारी डा. पीसी प्रभात विद्यालय पहुंच गए। डा. प्रभात ने बताया कि इस चापाकल के साथ ही परिसर में लगे तीन चापाकल का पानी जांच के लिए लेबोरेट्री मे भेजा जा रहा है। जांच के बाद ही चापाकल में जहर डाला गया है कि नहीं, इसकी पुष्टि हो पाएगी। इस बीच थानाध्यक्ष ने परिसर के तीनों चापाकल को सील कर दिया है। जांच रिपोर्ट मिलने तक इस विद्यालय में एमडीएम बनाने पर रोक लगा दी गयी है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उर्वशी देवी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक मध्याह्न भोजन योजना संचालित नहीं की जायेगी।