नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 22 स्थित फूलचंद मध्य विद्यालय में पिछले एक सप्ताह से
स्कूल के छात्र मध्याह्न् भोजन नहीं खा रहे हैं। सभी छात्र छपरा की घटना से अब तक भयभीत हैं |
ज्ञात हो कि इस स्कूल में एनजीओ के माध्यम से मध्यान्ह भोजन छात्रों के लिए आता है । छपरा की घटना को लेकर सारे छात्र-छात्रएं भयभीत हो गए हैं। जिसकी वजह से 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक स्कूल के छात्र मध्याह्न् भोजन नहीं कर रहे हैं। जबकि 16 जुलाई को 225 छात्र उपस्थित थे। 17 जुलाई को 241, 18 जुलाई को 227, 19 जुलाई को 225, 20 जुलाई को 215 और 22 जुलाई को 199 छात्र उपस्थित थे। उपस्थिति के अनुसार सभी बच्चों का खाना एनजीओ बनाकर लाते है। छात्रों के खाना को पशु को खिला दिया जाता हैं। स्कूल के बच्चे अपने साथ टिफिन लेकर आते हैं। जिन छात्रों का घर पास में है वह घर से खाना खाकर आते हैं। कई बच्चों के पिता ने भी स्कूल का भोजन करने से अपने बच्चों को मना कर दिया है। एक छात्र ने बताया कि खाना में चावल बहुत ही घटिया दिया जाता है। दाल में सिर्फ पानी रहता है। खाना बहुत ही खराब आता है। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि छपरा में हुए हादसे को लेकर स्कूल का खाना छात्र नहीं खा रहे हैं। एसडीओ अखिलेश कुमार ने इस संबंध मे प्रभारी प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट तलब की है, कि किस कारण छात्र स्कूल का खाना नहीं खा रहे हैं।
स्कूल के छात्र मध्याह्न् भोजन नहीं खा रहे हैं। सभी छात्र छपरा की घटना से अब तक भयभीत हैं |
ज्ञात हो कि इस स्कूल में एनजीओ के माध्यम से मध्यान्ह भोजन छात्रों के लिए आता है । छपरा की घटना को लेकर सारे छात्र-छात्रएं भयभीत हो गए हैं। जिसकी वजह से 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक स्कूल के छात्र मध्याह्न् भोजन नहीं कर रहे हैं। जबकि 16 जुलाई को 225 छात्र उपस्थित थे। 17 जुलाई को 241, 18 जुलाई को 227, 19 जुलाई को 225, 20 जुलाई को 215 और 22 जुलाई को 199 छात्र उपस्थित थे। उपस्थिति के अनुसार सभी बच्चों का खाना एनजीओ बनाकर लाते है। छात्रों के खाना को पशु को खिला दिया जाता हैं। स्कूल के बच्चे अपने साथ टिफिन लेकर आते हैं। जिन छात्रों का घर पास में है वह घर से खाना खाकर आते हैं। कई बच्चों के पिता ने भी स्कूल का भोजन करने से अपने बच्चों को मना कर दिया है। एक छात्र ने बताया कि खाना में चावल बहुत ही घटिया दिया जाता है। दाल में सिर्फ पानी रहता है। खाना बहुत ही खराब आता है। इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि छपरा में हुए हादसे को लेकर स्कूल का खाना छात्र नहीं खा रहे हैं। एसडीओ अखिलेश कुमार ने इस संबंध मे प्रभारी प्रधानाध्यापक से रिपोर्ट तलब की है, कि किस कारण छात्र स्कूल का खाना नहीं खा रहे हैं।