ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : कई पंचायतों में फैला बाढ़ का पानी, लोग परेशान, प्रशासन उदासीन

नवगछिया अनुमंडल में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गोपालपुर और इस्माइलपुर तथा खरीक
प्रखंडों के कई पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है . जिससे हजारों लोग परेशान हो गए हैं . लोग ऊँचे स्थानों पर जाना शुरू कर दिए हैं . साथ ही मवेशियों को भी ले जाना शुरू कर दिए हैं . इसके साथ ही पशु चारा की किल्लत होनी शुरू हो गयी है |
जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखण्ड के बिंदटोली, डिमहा इत्यादि क्षेत्रों के निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं | इसके अलावा इस्माइलपुर प्रखण्ड के मुखिया मनोहर मण्डल के अनुसार इस्माइलपुर, कमलाकुंड, फुलकिया, रामदिरी, पूर्वी भिट्ठा, बिनोबा, नवटोलिया तथा मुस्लिम टोला इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 25 हजार लोग प्रभावित हो गए हैं | जहां प्रशासन पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है | भदई फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रही है |