गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
रविवार को बीजेपी के सीनियर नेता ने यह बात कही तो बिहार की राजनीति में अचानक खलबली मच गई। भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.पी. ठाकुर ने कहा,'संभव है कि नरेंद्र मोदी नालंदा से लोकसभा चुनाव लडें।'
पूर्व केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने कहा,'बिहार बीजेपी के नेता भी उनसे अनुरोध करेंगे कि वह नालंदा से ही चुनाव लड़ें। हम उम्मीद करते हैं कि नरेंद्र मोदी यहां से चुनाव लड़ने के लिए राजी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी ने बिहार में कैंपेन पटना से 100 किलोमीटर दूर नालंदा से ही लॉन्च किया है। बीजेपी नीतीश के होम डिस्ट्रिक्ट नालंदा से कैंपेन लॉन्च कर चुनौती का संदेश देने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ इसे मोदी के नालंदा से चुनाव लड़ने का संकेत भी समझा जा रहा है।
बिहार में दोनों पार्टियों के रिश्ते खत्म होने के बाद से तल्खी चरम पर है। दोनों पार्टियों के नेता हमलावर तेवर में हैं। मोदी के नालंदा से चुनाव लड़ने की खबर पर जेडी(यू) ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो हम इस फैसले का स्वागत करते हैं। लेकिन, इसका मतलब यह हुआ कि वह अपने राज्य में जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं। जेडी(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बीजेपी नांलंदा से किसी भी कैंडिडेट को उतारने के लिए स्वतंत्र है। यदि नरेंद्र मोदी भी यहां से चुनाव लड़ते हैं तो हमारी पार्टी डरने वाली नहीं है। हम किसी भी कैंडिडेट से डरने वाले नहीं हैं।