जी हाँ , यह नजारा है शनिवार की शाम को नवगछिया स्टेशन के दक्षिणी किनारे का | जहां रेलवे द्वारा बनाया गया है वाहन पड़ाव |
यहाँ से अक्सर खुलने वाले टेम्पो या अन्य वाहन सीधे भागलपुर को जाते हैं |
शनिवार की शाम भी जब सहरसा की तरफ से आयी हाटे बाजारे ट्रेन नवगछिया में रुकी, तो देखते ही देखते स्टेशन का पूरा प्लेफार्म नंबर एक, दो तथा ओवर ब्रीज के अलावा पूरा वाहन पड़ाव परीक्षार्थियों से भर गया | जिनकी संख्या हजारों में लग रही थी | मगर उन्हें रविवार की सुबह होने वाली पोलेटेकनिक की परीक्षा देने को इसी समय भागलपुर जाना था | जिसके लिए वाहनों की संख्या मात्र गिनती की | इसीलिए लाचारीवश इन परीक्षार्थियों को वाहनों के अंदर भेड़ बकरियों की तरह तथा ऊपर बंदरों की तरह बैठ कर भागलपुर जाना पड़ा |
जहां हर कोई देखने वाला यही कह रहा था कि हे भगवान ! इन्हें सही सलामत भागलपुर पहुंचा देना |