ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मेगा लोक अदालत में आपसी सुलह से सलटे चार दर्जन मामले


नवगछिया न्यायालय परिसर में शनिवार को लगी मेगा लोक अदालत में
आपसी सुलह के आधार पर लगभग चार दर्जन मामले निपटाये गए |
जहां इस मेगा लोक अदालत के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा के साथ साथ मुंसफ छेदी राम, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत कुमार, आर रंजन, सरोज कीर्ति के अलावा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रमा सिंह व अन्य दंडाधिकारियों ने भाग लिया |
वहीं इस मेगा लोक अदालत के दौरान सहायक अभियोजन पदाधिकारी राम चंद्र ठाकुर, अधिवक्ता विभाष प्रसाद सिंह, दीपेन्द्र कुमार सिन्हा इत्यादि ने उपभोक्ताओं का सहयोग किया | जहां इस दौरान बिजली विभाग के 12 मामलों का सलटारा हुआ | जिससे 48 हजार रुपये राजस्व भी जमा हुए | वहीं बैंक के एक मामले में 2 लाख 25 हजार में समझौता हुआ | जिसके तहत मौके पर ही उपभोक्ता द्वारा 75 हजार की राशि जमा भी की गयी |