ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

रेलवे भर्ती परीक्षा के पैटर्न में किया गया बड़ा बदलाव


रेलवे ग्रुप डी भर्ती में नौकरी की आस लगाए अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। पूर्व में जहां 120 मिनट में 150 बहु विकल्पीय प्रश्न हल करने पड़ते थे, अब अभ्यर्थियों को 90 मिनट में 100 प्रश्न हल करने पड़ेंगे। इससे परीक्षार्थियों को पेपर हल करने में आसानी हो जाएगी। बदला नियम अक्तूबर से होने वाली परीक्षाओं से लागू होगा।
पिछले साल रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी की निकाली गई रिक्तियों के समय साफ किया गया था कि परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 150 बहु विकल्पीय प्रश्न के जवाब 120 मिनट में देने होंगे। लेकिन, अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।
यही नहीं, परीक्षा उपरांत परीक्षार्थी प्रश्न पुस्तिका भी अपने साथ ले जा सकेंगे, ताकि वह घर पहुंचकर उत्तरों का मिलान कर सकें। अगस्त माह 2012 में ग्रुप डी के पदों को भरने के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अक्तूबर से दिसंबर माह के मध्य परीक्षा का आयोजन होगा। यह परीक्षा बदले पैटर्न पर आधारित होगी।
रेलवे बोर्ड ने भर्ती परीक्षाओं के खर्चों के लिए परीक्षा शुल्क बढ़ाकर एक सौ रुपये कर दिया है। मालूम हो कि ग्रुप डी के परीक्षार्थियों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत शारीरिक परीक्षा भी पास करनी पड़ती है।