ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मानव तस्करी के चार बच्चों को बचाया रेल यात्री ने, नवगछिया रेल पुलिस को सौंपा

मानव तस्करी के तहत एक व्यक्ति द्वारा चार बच्चों को सूरत ले जाने के क्रम में रास्ते में ही एक रेल यात्री ने अपनी सूझ बुझ से उन्हे बचा लिया | जिन्हें उस रेल यात्री ने नवगछिया स्टेशन स्थित
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के हवाले कर दिया | इस मामले को लेकर रेल थाना नवगछिया में उस रेल यात्री द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध बाल मजदूरी की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है |
जानकारी के अनुसार सभी बच्चे पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत हरिश्चंद्र्पुर थाना क्षेत्र के हैं | जिन्हें कटिहार का एक व्यक्ति बहला फुसलाकर गुजरात के सूरत शहर ले जा रहा था | इसी बीच रास्ते में ट्रेन में ही दूसरे यात्री को शंका हो गयी | बच्चों से पूछताछ करने के दौरान वह व्यक्ति भाग गया |
नवगछिया रेल थानाध्यक्ष शरद कुमार ने बच्चों के परिजनों को सूचना दे कर बुला लिया है | जिनके अनुसार उनके बच्चे कहाँ ले जाये जा रहे थे उन्हें कोई पता नहीं है | कौन ले जा रहा था यह भी पता नहीं है | एक बच्चा उस व्यक्ति का घर जानता है | अगर पुलिस उसे पकड़ना चाहेगी तो बच्चों द्वारा मदद किया जा सकता है |
नवगछिया जीआरपी द्वारा इन बच्चों को शनिवार को खगडिया स्थित रेलन्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा |