ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर से अब शीघ्र उड़ान भरेगा नौ सीटों वाला विमान

भागलपुर से अब स्काइफिशर एयरवेज का नौ सीटों वाला विमान शीघ्र उड़ान भरेगा। इसकी मंजूरी मिल गई है। बिहार सरकार स्टेट हैंगर में निजी कंपनी के विमान को रखने की अनुमति देने जा रही है। बस, मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार की सहमति का इंतजार है।

स्काइफिशर पटना से भागलपुर के अलावा गया और वाराणसी के लिए उड़ान भरने की तैयारी में है। उसकी योजना बिहार के अन्य शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की है। इसी शर्त पर बिहार सरकार रात्रि पड़ाव के लिए दस दिनों के अंदर स्थान देने जा रही है।
कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने बताया कि स्काइफिशर एरवेज को नाइट हाल्ट देने का फैसला ले लिया गया है। दस दिनों में उसे अनुमति मिल जाएगी। कैबिनेट सचिव और स्काइफिशर एयरवेज के जीएम (कम्युनिकेशन) विशाल कश्यप के बीच गुरुवार को इस मुद्दे पर बैठक हुई थी। जीएम ने बताया कि प्रारंभिक दौर में पटना से भागलपुर, गया और वाराणसी के लिए फ्लाइट उपलब्ध करायी जाएगी।
भागलपुर एयरपोर्ट की वर्तमान दशा वहां से हवाई सेवा शुरू करने के लायक नहीं है। पुराने रनवे की मरम्मत के लिए 1.33 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि पटना एयरपोर्ट से पहले से स्प्रिट एयर की नौ सीटर फ्लाइट पूर्णिया और जमशेदपुर के लिए उड़ान भरती है। विशेष बुकिंग पर अन्य शहरों के लिए उपलब्ध हो जाती है।