'चलो असेंबली' नारे के साथ तेलंगाना समर्थकों ने हैदराबाद में मौजूद
आंध्र प्रदेश विधानसभा को घेर लिया है। अलग तेलंगाना राज्य की मांग कर रही
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के दो विधायक-के. समैया और डी विनय भास्कर
विधानसभा भवन पर चढ़ गए हैं, वे मांग कर रहे हैं कि अगर अलग राज्य बनाने
की घोषणा नहीं हुई तो वे इमारत से कूद जाएंगे।
दोनों विधायकों ने विधानसभा भवन पर काले झंडे लहराए। विधानसभा मार्शल
और सुरक्षाकर्मी भी भवन के ऊपर चढ़ गए और दोनों नेताओं को नीचे उतारने की
कोशिश में जुटे रहे। जबकि पार्टी के अन्य विधायों ने विधानसभा के गेट के
नजदीक सीमांध्र सरकार के पुतले फूंके। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए
हैदराबाद को किले में तब्दील कर दिया है। आंध्र प्रदेश पुलिस के करीब
10,000 जवान और केंद्रीय सुरक्षा बलों के 2000 जवान प्रदर्शनकारियों को
रोकने में जुटे हुए हैं।