महाराष्ट्र पुलिस के अफसरों के बैंक खाते हैक
होने से हड़कंप मचा है। इन खातों में जमा लाखों रुपये ग्रीस में एटीएम
मशीनों से निकाले गए है। ये खाते एक्सिस बैंक में थे। शुरुआती खबर के
मुताबिक करीब 14 पुलिस
अधिकारियों के खाते हैक हुए हैं। बैंक अकाउंट्स से निकाली गई रकम यूरो में है और उसके बराबर की राशि इन अफसरों के एक्सिस बैंक अकाउंट्स से निकल गई है।
पुलिस सूत्रों को शक है कि इन पुलिसवालों के डेबिट कार्ड की क्लोन तैयार कर पैसे निकाले गए हैं। मुंबई पुलिस इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। एक्सिस बैंक से मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
अधिकारियों के खाते हैक हुए हैं। बैंक अकाउंट्स से निकाली गई रकम यूरो में है और उसके बराबर की राशि इन अफसरों के एक्सिस बैंक अकाउंट्स से निकल गई है।
पुलिस सूत्रों को शक है कि इन पुलिसवालों के डेबिट कार्ड की क्लोन तैयार कर पैसे निकाले गए हैं। मुंबई पुलिस इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में है। एक्सिस बैंक से मामले की जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।