ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा को मिला कांस्य पदक का सम्मान

भारतीय स्टेट बैंक के "साथी हाथ बढ़ाना" अभियान के तहत नवगछिया शाखा को कांस्य पदक का सम्मान मिला | यह सम्मान नवगछिया शाखा के शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार ने बुधवार को
भागलपुर में आयोजित एक समारोह में बैंक के जेनेरल मेनेजर से प्राप्त किया | जिसके तहत इस शाखा के सभी 23 बैंक कर्मियों के लिए कांस्य पदक तथा सम्मान पत्र भी दिया गया |
नवगछिया शाखा के इसी सम्मान को शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार ने गुरुवार को शाखा में मौजूद कृष्ण कुमार झा, राजू प्रसाद साह, सुभाष चंद्र ठाकुर, आशीष अनुराग, प्रणीत कुमार दास, संजय कुमार, स्वाती कुमारी, राजनीशगंधा, सुभाष चंद्र पाण्डेय सहित अपने सभी 23 पदाधिकारियों एवं सहयोगियों के बीच वितरित किया | जहां मौके पर सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों ने ग्राहकों के काम को सही समय पर जल्द से जल्द पूरा करने का वादा भी किया | साथ ही शाखा प्रबन्धक मनोज कुमार ने कहा कि इस बार हमारी शाखा को कांस्य सम्मान मिला है | लेकिन सभी के सहयोग से अगली बार नवगछिया शाखा स्वर्ण सम्मान प्राप्त करेगी |