बंगाल के बाद बिहार में चल रहे नन बैंकिंग कंपनियों और जमाकर्ताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति में भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया शहर में भी पिछले कई दिनों से यही स्थिति चल रही है | जहां इन नन बैंकिंग कंपनियों में से
कुछ के दफ्तर कभी खुले मिलते हैं तो कभी बंद मिलते हैं | वहीं नवगछिया में एक नन बैंकिंग कंपनी ने तो आज अपना बोर्ड तक बदल दिया |
यह मामला नवगछिया शहर के बीच महाराजजी चौक पर स्थित एक प्राइवेट कंपनी का देखने को मिला | जहां 1 मई की देर रात तक रमेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी का बोर्ड लगा था | वहीं 2 मई को उसी जगह पर रमेल इन्फोटेक (प्रा) लिमिटेड का बोर्ड लगा देखा गया |
जबकि पहले वाले बोर्ड में कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय का पता - 15 कृष्णा नगर रोड, बरसात कोलकाता - 700126 तथा कॉर्पोरेट कार्यालय का पता - 57/B चितरंजन एवेन्यू, कोलकाता - 700012 छपा था | जिसमें सेबी द्वारा निबंधन का कोई उल्लेख नहीं था | वहीं आज लगे नए बोर्ड में सेबी के निबंधन का उल्लेख किया गया है |
कुछ के दफ्तर कभी खुले मिलते हैं तो कभी बंद मिलते हैं | वहीं नवगछिया में एक नन बैंकिंग कंपनी ने तो आज अपना बोर्ड तक बदल दिया |
यह मामला नवगछिया शहर के बीच महाराजजी चौक पर स्थित एक प्राइवेट कंपनी का देखने को मिला | जहां 1 मई की देर रात तक रमेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी का बोर्ड लगा था | वहीं 2 मई को उसी जगह पर रमेल इन्फोटेक (प्रा) लिमिटेड का बोर्ड लगा देखा गया |
जबकि पहले वाले बोर्ड में कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय का पता - 15 कृष्णा नगर रोड, बरसात कोलकाता - 700126 तथा कॉर्पोरेट कार्यालय का पता - 57/B चितरंजन एवेन्यू, कोलकाता - 700012 छपा था | जिसमें सेबी द्वारा निबंधन का कोई उल्लेख नहीं था | वहीं आज लगे नए बोर्ड में सेबी के निबंधन का उल्लेख किया गया है |