ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में एक नन बैंकिंग कंपनी ने आज बदल दिया अपना बोर्ड

बंगाल के बाद बिहार में चल रहे नन बैंकिंग कंपनियों और जमाकर्ताओं के बीच ऊहापोह की स्थिति में भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया शहर में भी पिछले कई दिनों से यही स्थिति चल रही है | जहां इन नन बैंकिंग कंपनियों में से

कुछ के दफ्तर कभी खुले मिलते हैं तो कभी बंद मिलते हैं | वहीं नवगछिया में एक नन बैंकिंग कंपनी ने तो आज अपना बोर्ड तक बदल दिया |
यह मामला नवगछिया शहर के बीच महाराजजी चौक पर स्थित एक प्राइवेट कंपनी का देखने को मिला | जहां 1 मई की देर रात तक  रमेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड नामक कंपनी का बोर्ड लगा था | वहीं 2 मई को उसी जगह पर रमेल इन्फोटेक (प्रा) लिमिटेड का बोर्ड लगा देखा गया |
जबकि पहले वाले बोर्ड में कंपनी का रजिस्टर्ड कार्यालय का पता - 15 कृष्णा नगर रोड, बरसात कोलकाता - 700126 तथा कॉर्पोरेट कार्यालय का पता - 57/B चितरंजन एवेन्यू, कोलकाता - 700012 छपा था | जिसमें सेबी द्वारा निबंधन का कोई उल्लेख नहीं था | वहीं आज लगे नए बोर्ड में सेबी के निबंधन का उल्लेख किया गया है |