नवगछिया स्थित प्रोफेसर कालोनी से 4 अप्रैल को लापता हुआ छात्र निशांत कुमार 3 व 4 मई की मध्य रात्रि नई दिल्ली स्टेशन पर बरामद कर लिया गया है | जहां वह नॉर्थ ईस्ट सुपर एक्सप्रेस से उतरा था |
मौके पर मौजूद उसके बड़े भाई नीतेश कुमार ने ट्रेन से उतरते ही उसे अपने साथ ले लिया |
आधी रात को दिल्ली स्टेशन से बरामद छात्र निशांत कुमार के बड़े भाई लोजपा नेता प्रवेश कुमार ने मोबाइल से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निशांत ने इस ट्रेन से दिल्ली पहुँचने की खबर बड़े भाई नीतेश को दी थी | जहां नीतेश मौके पर तैनात था | जिसके मिलते ही इसकी सूचना नवगछिया तुरंत दी गयी | जिससे परिवार में खोई खुशी वापस लौट गयी है |
मौके पर मिल रही जानकारी के अनुसार बरामद छात्र निशांत लगभग एक माह तक कटिहार क्षेत्र में ही रहा है | जो काफी कमजोर हो चुका था | वह अपनी आप बीती अथवा गुमशुदगी की कोई बात बताने की स्थिति में नहीं लगा रहा है | जिसके सामान्य स्थिति में आने पर पूरी जानकारी मिल पाएगी |
मौके पर मौजूद उसके बड़े भाई नीतेश कुमार ने ट्रेन से उतरते ही उसे अपने साथ ले लिया |
आधी रात को दिल्ली स्टेशन से बरामद छात्र निशांत कुमार के बड़े भाई लोजपा नेता प्रवेश कुमार ने मोबाइल से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि निशांत ने इस ट्रेन से दिल्ली पहुँचने की खबर बड़े भाई नीतेश को दी थी | जहां नीतेश मौके पर तैनात था | जिसके मिलते ही इसकी सूचना नवगछिया तुरंत दी गयी | जिससे परिवार में खोई खुशी वापस लौट गयी है |
मौके पर मिल रही जानकारी के अनुसार बरामद छात्र निशांत लगभग एक माह तक कटिहार क्षेत्र में ही रहा है | जो काफी कमजोर हो चुका था | वह अपनी आप बीती अथवा गुमशुदगी की कोई बात बताने की स्थिति में नहीं लगा रहा है | जिसके सामान्य स्थिति में आने पर पूरी जानकारी मिल पाएगी |