ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रक की टक्कर से बोलेरों में सवार सभी छह लोग गंभीर घायल

नवगछिया जीरो माइल के समीप भागलपुर की ओर से बिहपुर की ओर जा रही BR 11 H 9207 नम्बर की बोलेरों को बिहपुर की ओर से पूर्णिया की ओर जा रही BR 01 GA 6816 नम्बर की तेज रफ्तार से आ रही ट्रक
ने कड़ी टक्कर दे मारी | जिसके फलस्वरूप बोलेरों में सवार कहलगांव प्रखण्ड के प्रमुख पति बिनोद मण्डल सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए |
इस सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार दल बल के साथ पहुँच कर सभी घायलों को बेहतर उपचार हेतु भागलपुर स्थित जेएनएलएमसीएच भेजा | साथ ही टक्कर देकर भाग रही ट्रक को जब्त कर लिया | मौके पर ही एसडीपीओ रमाशंकर राय ने भी पहुँच कर दुर्घटना का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश भी दिया |