नवगछिया बाजार व स्टेशन रोड में बुधवार को अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया | जिसका अतिक्रमण कारियों द्वारा जमकर विरोध भी किया गया | मौके पर अतिक्रमण कारियों द्वारा
जेसीबी को निशाना बनाया जाने लगा | जहां तनाव की स्थिति पैदा हो गयी | वहाँ मौजूद पुलिस कर्मियों ने लाठी भी चलायी | जिसके कारण सभी प्रदर्शंकारी भाग गए |
इस अतिक्रमण हटाओ अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार कर रहे थे | जिनके साथ डीसीएलआर सह नगर पंचायत के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार तथा नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार एवं लगभग एक दर्जन पुलिस व नगर सफाईकर्मी थे |
इस दौरान जेसीबी और सफाईकर्मियों की मदद से गौशाला रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, मेन रोड, दुर्गा स्थान चौक तथा स्टेशन रोड में सड़क तथा नाले पर लगाए गये अवैध दुकानों और निर्माणों को हटाया गया | इस क्रम में स्टेशन रोड के सब्जी विक्रेताओं द्वारा विरोध स्वरूप सड़क को जाम कर सड़क पर कुछ सामान में आग भी लगाया | सड़क जाम को हटाने के लिए हो रही वार्ता के दौरान दर्जनों लोगों ने जेसीबी को निशाना बनाना शुरू कर दिया | जिसे देख पूरा प्रशासन उग्र हो गया | इसके साथ ही डीसीएलआर, थानाध्यक्ष और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए लाठियाँ चलायी | जिसमें किसी के चोटिल होने की खबर नहीं है |
किसी तरह से मामला शांत होने के बाद अंत में एसडीपीओ रमाशंकर राय भी पहुंचे | जबकि इससे पहले मामले को तनाव पूर्ण होते देख अनुमंडल दंडाधिकारी अखिलेश कुमार ने कई बार एसपी नवगछिया को फोन लगा कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की | लेकिन काफी देर तक अतिरिक्त पुलिस बल भी नहीं आ सका |