ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नौ निकायों में बनेंगे गरीबों के 12 हजार आवास

समेकित आवास एवं गंदी बस्ती विकास कार्यक्रम (आइएचएसडीपी) के तहत प्रदेश के 9 नगर निकायों में गरीबों के 12041 आवास बनेंगे। नगर विकास एवं आवास मंत्री डा. प्रेम कुमार के अनुसार शहरी आधारभूत संरचना
विकास निगम (बुडको) द्वारा निर्माण के लिए निविदा निकाली गई है। आवास 300 वर्गफीट का होगा। सरकार शहरी क्षेत्रों के स्लम के विकास के लिए सक्रिय है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शीघ्र निविदा का निष्पादन कर निर्धारित गुणवत्ता के साथ समय पर काम कराना सुनिश्चित करें।
चल रहा है काम : नगर विकास मंत्री के अनुसार आइएचएसडीपी के तहत 14 स्थानों कांटी, औरंगाबाद, मोतीपुर, शेखपुरा, भागलपुर, किशनगंज, बहादुरगंज, पूर्णिया, बिहारशरीफ, बेगूसराय, आरा, मधेपुरा, जोगबनी एवं सुपौल में कुल 7902 आवासों का निर्माण एचपीएल द्वारा कराया जा रहा है। इसमें 2500 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 4000 इकाइयों का निर्माण कार्य प्रगति में है। अब तक 85 करोड़ रुपये का काम हो चुका है। काम की धीमी प्रगति को देखते हुए मंत्री ने असंतोष जाहिर किया और जून 2013 तक निर्माण कार्य पूरा कर लाभार्थियों को सौंपने का निर्देश दिया। दूसरे चरण में भी मुंगेर, अररिया, सहरसा एवं मधेपुरा फेज-2 में 81.10 करोड़ की लागत से 3192 आवासों के निर्माण का जिम्मा केंद्र सरकार की एजेंसी हिन्दुस्तान प्रीफेब को सौंपा गया है।
यहां के लिए निकली है निविदा
* बाढ़ : 1490
* बेलसंड : 1487
* फारविसगंज : 870
* जुई : 960
* किशनगंज : 1255
* मोकामा : 1950
* नौबतपुर : 1500
* नवीनगर : 1277
* ठाकुरगंज : 1352 आवास ।