श्रीलंका में एक तमिल अखबार के वितरण कार्यालय पर एक अज्ञात समूह ने हमला किया, जिसमें कम से कम तीन कर्मचारी जख्मी हो गए.
पुलिस ने कहा कि जाफना के तमिल अखबार ‘उथायन’ के किलिनोची में वितरण कार्यालय पर बुधवार तड़के हमला किया गया. किलिनोची लिट्टे का गढ़ हुआ करता था.
हमले में कार्यालय प्रबंधक को चोट आई. एक वितरण वाहन और परिसर में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. किलिनोची पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.
पुलिस ने कहा कि जाफना के तमिल अखबार ‘उथायन’ के किलिनोची में वितरण कार्यालय पर बुधवार तड़के हमला किया गया. किलिनोची लिट्टे का गढ़ हुआ करता था.
हमले में कार्यालय प्रबंधक को चोट आई. एक वितरण वाहन और परिसर में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. किलिनोची पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.