ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

श्रीलंका में जाफना के तमिल अखबार के कार्यालय पर हमला

श्रीलंका में एक तमिल अखबार के वितरण कार्यालय पर एक अज्ञात समूह ने हमला किया, जिसमें कम से कम तीन कर्मचारी जख्मी हो गए.

पुलिस ने कहा कि जाफना के तमिल अखबार ‘उथायन’ के किलिनोची में वितरण कार्यालय पर बुधवार तड़के हमला किया गया. किलिनोची लिट्टे का गढ़ हुआ करता था.
हमले में कार्यालय प्रबंधक को चोट आई. एक वितरण वाहन और परिसर में खड़ी एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई. किलिनोची पुलिस ने कहा कि जांच जारी है.