ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दिल्ली में हुई दरिंदगी से दहल उठा हर देश वासियों का दिल

एक बार फिर दिल्ली में हुई दरिंदगी से देश का दिल दहल उठा है. पीएम से लेकर आम लोग तक सब परेशान हैं. इस बीच खबर है कि पांच साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है.

पूर्वी दिल्‍ली के डीसीपी प्रभाकर ने शुक्रवार रात बताया कि इस मामले में आरोपी की पहचान कर ली गई है. साथ ही गांधीनगर के SHO और एडिश्‍नल SHO को सस्‍पेंड कर दिया गया है.
इस बीच पुलिस के सूत्रों ने कहा कि आरोपी ने आठ दिन पहले ही उस इमारत में किराये पर कमरा लिया था, जिसमें बच्ची अपने परिवार के साथ रहती है. बच्ची को इमारत के भूतल पर स्थित कमरे से बचाया गया था.
पूर्वी दिल्ली में पड़ोस में रहने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति की अमानुषिक यातनाओं और दुष्कर्म की शिकार बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए शुक्रवार को उसे एम्स में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को बच्ची की हालत देखने पहुंचे क्षेत्र के सांसद संदीप दीक्षित और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ए.के. वालिया के साथ प्रदर्शनकारियों ने धक्कामुक्की की.
हंगामे के दौरान दिल्ली पुलिस के एक सहायक आयुक्त बी.एस. अहलावत ने प्रदर्शनकारी एक युवती को थप्पड़ मार दिया जिसके बाद हंगामा और तेज हो गया. लोगों के विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने आनन फानन में अहलावत को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दे दिए.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डी.के. गुप्ता ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए बच्ची को स्वामी दयानंद अस्पताल से एम्स ले जाया गया है.
पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर में रहने वाली बच्ची का अपहरण उसके पड़ोसी ने 15 अप्रैल को कर लिया था. दो दिनों तक अपने फ्लैट में बंधक बना कर कई बार दुष्कर्म करने वाले ने दरिंदगी की सारी हदें पार की और उसे भूखा-प्यासा रखा. बुधवार की शाम बच्ची की रोने की आवाज सुनने के बाद परिवार के लोगों ने उसे दरिंदे के चंगुल से आजाद कराया.