नवगछिया पुलिस जिला के बहुचर्चित आलोक हत्याकांड के परिजन 15 अप्रैल को नवगछिया एसपी के आवास के समक्ष भूख हड़ताल के साथ एक आंदोलन का बिगुल फुकेंगे | यह जानकारी अंग उत्थान आंदोलन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने देते हुए
बताया कि
इसकी जानकारी बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानन्द जी को भी भागलपुर में दे दी गयी है | साथ ही इसकी लिखित सूचना भागलपुर के आईजी, डीआईजी, डीएम, कमिश्नर, बिहार के लोकायुक्त सहित स्थानीय पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गयी है |
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन के अनुसार नवगछिया थाना कांड संख्या 48/12 के अनुसंधान में लगे स्थानीय पुलिस प्रशासन को हटाकर उच्च स्तरीय अथवा सीआईडी द्वारा जांच पड़ताल कराने तथा इसी हत्या कांड से जुड़े एक आँय कांड संख्या 49/13 के अभियुक्त सुजीत कुमार को अविलंब गिरफ्तार कर पहले से जेल में बंद आलोक हत्याकांड के मुख्य आरोपी अखिलेश साह एवं कोमल कुमारी तीनों से अलग अलग रिमांड पर लेकर सख्त पूछताछ किया जाय | जिससे इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य लोगों को हिरासत में लिया जा सके |
इस मामले की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गौतम सुमन ने बताया है कि इस संबंध में नवगछिया के नये एसपी शेखर कुमार को 3 अप्रैल को पूरी जानकारी दी थी | जिसकी समुचित न्याय के लिए एक सप्ताह का समय देकर चरण बद्ध आंदोलन करने की बात कही थी | तब एसपी साहब ने सारी बात सुनकर इस हत्याकांड के अनुसंधान कर्ता सह थाना प्रभारी प्रमोद पोद्दार को कड़ी फटकार लगायी थी | साथ ही कांड संख्या 49/13 के अभियुक्त सुजीत कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया था | फिर भी सुजीत कुमार अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका | जिसे साजिश के तहत फरार करा दिया गया | साथ ही थाना प्रभारी ने उसे फरार बताकर एसपी के आदेश की धज्जियां उड़ा दी | जब कि गिरफ्तारी के आदेश से पहले सुजीत कुमार यहीं था तो फिर फरार कैसे और क्यों हुआ | आखिर उसे गिरफ्तारी की सूचना कैसे मिली | सुजीत का फरार होना संदेह को और गहराता है |
बताया कि
इसकी जानकारी बिहार के पुलिस महानिदेशक अभयानन्द जी को भी भागलपुर में दे दी गयी है | साथ ही इसकी लिखित सूचना भागलपुर के आईजी, डीआईजी, डीएम, कमिश्नर, बिहार के लोकायुक्त सहित स्थानीय पुलिस अधीक्षक को भी दे दी गयी है |
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन के अनुसार नवगछिया थाना कांड संख्या 48/12 के अनुसंधान में लगे स्थानीय पुलिस प्रशासन को हटाकर उच्च स्तरीय अथवा सीआईडी द्वारा जांच पड़ताल कराने तथा इसी हत्या कांड से जुड़े एक आँय कांड संख्या 49/13 के अभियुक्त सुजीत कुमार को अविलंब गिरफ्तार कर पहले से जेल में बंद आलोक हत्याकांड के मुख्य आरोपी अखिलेश साह एवं कोमल कुमारी तीनों से अलग अलग रिमांड पर लेकर सख्त पूछताछ किया जाय | जिससे इस हत्याकांड में संलिप्त अन्य लोगों को हिरासत में लिया जा सके |
इस मामले की प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गौतम सुमन ने बताया है कि इस संबंध में नवगछिया के नये एसपी शेखर कुमार को 3 अप्रैल को पूरी जानकारी दी थी | जिसकी समुचित न्याय के लिए एक सप्ताह का समय देकर चरण बद्ध आंदोलन करने की बात कही थी | तब एसपी साहब ने सारी बात सुनकर इस हत्याकांड के अनुसंधान कर्ता सह थाना प्रभारी प्रमोद पोद्दार को कड़ी फटकार लगायी थी | साथ ही कांड संख्या 49/13 के अभियुक्त सुजीत कुमार को अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश दिया था | फिर भी सुजीत कुमार अब तक गिरफ्तार नहीं हो सका | जिसे साजिश के तहत फरार करा दिया गया | साथ ही थाना प्रभारी ने उसे फरार बताकर एसपी के आदेश की धज्जियां उड़ा दी | जब कि गिरफ्तारी के आदेश से पहले सुजीत कुमार यहीं था तो फिर फरार कैसे और क्यों हुआ | आखिर उसे गिरफ्तारी की सूचना कैसे मिली | सुजीत का फरार होना संदेह को और गहराता है |