ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

SMS भेजने से चार्ज होगा मोबाइल

मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई है? बस एक एसएमएस. भेजिए और आपका सैलफोन चार्ज हो जाएगा।  जब बिजली चले जाने की वजह से लोग अपने मोबाइल की बैटरी को चार्ज नहीं कर पाते उस समय  उन्हें इस सुविधा से काफी फायदा होगा।
लंदन स्थित  कंपनी बफेलो ग्रिड ने सौर ऊर्जा चालित सैलफोन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है जो कि एस.एम.एस. मिलने पर सक्रिय हो जाता है।
एशिया और अफ्रीका जैसे विकासशील मुल्कों में सैलफोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है लेकिन वहां बिजली की अनियमित आपूर्ति की वजह से लोग कई बार अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पाते हैं। इस समस्या को ब्रिटिश कंपनी बफेलो ग्रिड सुलझाएगी। न्यू साइंटिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने यूगांडा में अपनी तकनीक का परीक्षण किया है। इस तकनीक में 60 वॉट के सोलर पैनल के जरिए बैटरी को चार्ज किया जाता है।