ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पच्चीसवीं पुष्प प्रतियोगिता में नवगछिया के पवन ने पच्चीस पुरस्कार जीत फिर रचा इतिहास

पुष्प प्रतियोगिता में " मैन ऑफ द शो " का पुरस्कार प्राप्त करते नवगछिया के पवन सर्राफ 
भागलपुर में लगातार कई वर्षों की तरह इस बार भी आयोजित पच्चीसवीं पुष्प प्रतियोगिता में नवगछिया के पवन बाबू ही छाए रहे | जो इस पुष्प प्रतियोगिता के तैंतीस वर्गों में से पच्चीस वर्गों में पुरस्कार प्राप्त कर इतिहास रच डाला साथ ही प्रतियोगिता के " मैन ऑफ द शो " का भी पुरस्कार अपने नाम कराने में कामयाब रहे |
वैसे तो यह कामयाबी पिछले साल भी नवगछिया के पवन कुमार सर्राफ के ही नाम रही थी | लेकिन पुरस्कारों की संख्या कुछ कम थी | इस बार भी उनके द्वारा सबसे ज्यादा प्रकार के पुष्प और गमले इस प्रतियोगिता में प्रदर्शित कर शामिल किए गये थे | जिसकी बदौलत अकेले पवन सर्राफ ने इस प्रतियोगिता में 15 प्रथम, 4 द्वितीय और 6 प्रोत्साहन कुल 25 पुरस्कार प्राप्त किया |
इसके अलावा नवगछिया के ही पुष्प प्रेमी डा0 बीएल चौधरी ने भी 2 प्रथम, 6 द्वितीय और 2 प्रोत्साहन कुल 10 पुरस्कार प्राप्त किया | साथ ही पुष्प प्रेमी बिनोद कुमार भगत ने भी 1 प्रथम, 2 द्वितीय और 2 प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किया | वहीं संस्थागत बागवानी के लिए प्रथम पुरस्कार भी नवगछिया की ही स्कूल बाल भारती को मिला | जिसे संस्था के संचालक अजय कुमार रुंगटा ने प्राप्त किया |
इस प्रतियोगिता में भागलपुर के मशहूर चिकित्सक डा0 हेम शंकर शर्मा, चन्द्रशेखर प्रसाद के अलावा दर्जनों प्रमुख लोगों के पुष्प और गमले शामिल थे | जहां वास्तविक पुष्पों के साथ साथ कागज के पुष्पों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया था | साथ ही कई कलाकृतियाँ भी शामिल देखी गयी | जहां बोनसाइ, कैक्टस, जरबेरा के एक से बढ़ कर एक पौधे, गुलाब, गेंदा, डहलिया, सूर्य मुखी, लिली, वाटर लिली, ब्लू पॉपी, बीगोनिया, जासमिन, ग्लोरिसा समेत दौ सौ से ज्यादा वेरायटी के पुष्प प्रदर्शनी में प्रकृति प्रदत्त फूलों के विभिन्न रंग देख शहरी और अतिथि बाग-बाग हो उठे।
यह पुष्प प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता भागलपुर स्थित होटल निहार में पुष्प मित्र संस्था द्वारा रविवार को आयोजित की गयी थी | जिसका उदघाटन भागलपुर के डीआईजी डा0 अमित कुमार जैन ने किया | डा0 जैन ने कहा कि प्रकृति को हम कुछ दे नहीं सकते तो इसे उजाड़ने का भी हमें हक नहीं। प्रकृति में एक से बढ़ कर एक उपहार है हमारे लिए। फ्लावर शो देखकर तो ऐसा लग रहा है कि हम प्रकृति के गोद में ही आ गए हैं। उन्होंने किसानों से फूलों के विपणन पर ध्यान देने की भी बात कही। जहां मुख्य अतिथि बिहार कृषि विश्व विद्यालय के कुलपति डा0 मेवालाल चौधरी थे | इस प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता में जगदीश मावण्डिया, बच्चन मिश्रा, भगवती प्रसाद पंसारी, रितेश रुंगटा, दीपक चिरानिया,  फूल कुमार, अरविंद कुमार इत्यादि के अलावा नीलम चौधरी, मंजुलता पंसारी सहित महिलाओं की भी अच्छी भागीदारी देखी गयी |