ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

ट्रक-स्कूल बस में भिड़ंत, 11 बच्चों की मौत

जालंधर में एक स्कूल बस की टक्कर एक ट्रक से हो गयी है। इस हादसे में 11 बच्चों की मौत हो गई है। साथ ही बस के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि बस की ट्रक के साथ टक्कर हुई है।

सूत्रों के मुताबिक अकाल अकादमी की स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी जिसकी टक्कर ट्रक से हो गई है। जख्मी बच्चों को जालंधर अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल 10 बच्चों की मौत हो गई है और जख्मी बच्चों को इलाज मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके बाद ही पुलिस हादसे की वजह की जांच करेगी।