ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार की तरक्की से पीएम गदगद, सीएम ने कहा थैंक्यू

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार का बहुत तेजी से विकास हुआ है। पीएम के इस बयान से नीतीश के मंत्री बेहद खुश हैं।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नीतीश कुमार की तारीफ ट्विटर पर की है। पीएम ने ट्विटर पर लिखा है, 'पिछले कुछ वर्षों में बिहार ने बेहतर विकास किया है। बीमारू राज्य कहे जाने वाले सूबों में तरक्की की रफ्तार तेज हुई है।'
ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि 2006-07 से 2010-11 के बीच बिहार की विकास दर 10.9 प्रतिशत रही, जबकि गुजरात का 9.3 प्रतिशत दर्ज किया गया। बिहार ने पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश, पंजाब, झारखंड, केरल, कर्नाटक, राजस्थान, गोवा, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, हरियाणा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गुजरात को पीछे छोड़ दिया।
पीएम के इस ट्वीट को बदलते राजनीतिक समीकरण के तौर पर भी देखा जा सकता है। जहां बिहार के संदर्भ में प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की सकारात्मक टिप्पणी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें थैंक्यू बोला है।