
लाश को पुलिस ने जब्त कर पोस्टमारतम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है |
मृतक इसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर चंडी स्थान का निवासी है | जिसके पिता चंद्रदीप मण्डल के बयान पर पड़ोसी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है | मृतक किसान के पुत्र रवीन्द्र कुमार के अनुसार हमारे पिता शनिवार की रात शौच करने घर से निकले थे | जो रात भर घर नहीं आए थे | सुबह घर से डेढ़ किलोमीटर दूर कारे मण्डल के खेत में बबूल के पेड़ पर शव लटका पाया गया |
इस मामले में नवगछिया के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गयी है | जिसका खुलासा जल्द होने की पूरी संभावना है |