ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीएमके ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस लिया

डीएमके ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है। साथ ही डीएमके ने बाहर से भी केंद्र सरकार को समर्थन जारी रखने से इंकार कर दिया है। श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर डीएमके ने केंद्र सरकार से समर्थन वापस लिया है।
माना जा रहा है कि जल्द ही डीएमके के 5 मंत्री केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं। लोकसभा में डीएमके के कुल 18 सांसद हैं।
डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि का कहना है कि डीएमके के 5 मंत्री आज या कल तक अपने मंत्रीपद से इस्तीफा दे सकते हैं। अगर संसद में शुक्रवार तक श्रीलंका के मु्द्दे पर प्रस्ताव पास हो जाता है, तो समर्थन वापसी पर विचार किया जा सकता है।
वहीं डीएमके के यूपीए सरकार से समर्थन वापस लेने के मुद्दे पर प्रमुख कांग्रेसी नेता और वित्त मंत्री पी चिदंबरम का कहना है कि सरकार को कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर सरकार की ओर से विपक्षी दलों से भी बातचीत की जाएगी। अगर संसद में श्रीलंकाई तमिल मुद्दे पर बात बन जाती है तो फैसला वापस लिए जाने के आसार हैं। डीएमके की मांगों पर विचार जारी है।
दरअसल डीएमके चाहती थी कि यूपीए सरकार अमेरिका समर्थित यूएनएचआरसी प्रस्ताव में श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर कुछ संशोधन करें। इसी मुद्दे पर बात नहीं बनने के चलते डीएमके ने यूपीए सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है।
इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के 3 बड़े मंत्री डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि को मनाने के लिए चेन्नई गए थे। हालांकि कांग्रेसी मंत्रियों और एम करुणानिधी के बीच हुई बैठक में कोई हल नहीं निकल पाया था।