ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से भागलपुर श्री श्याम निशान यात्रा 23 को

नवगछिया स्थित श्री श्याम भक्त मंडल की श्री श्याम निशान यात्रा 23 मार्च को नवगछिया से गाजे बाजे के साथ भागलपुर के लिए रवाना होगी | जो वहाँ मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुँच कर निशान चढ़ाएगी |

यह जानकारी श्री श्याम भक्त मंडल के सचिव रूपेश रुंगटा ने देते हुए बताया कि इसके लिए 22 मार्च की शाम स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में निशान पूजन एवं जागरण किया जाएगा | इसके पश्चात 23 मार्च को भागलपुर के लिए भव्य निशान पद यात्रा निकलेगी |
इस पद यात्रा में लगभग साढ़े तीन सौ महिला, पुरुष और युवा श्रद्धालु शामिल होंगे | जो श्री श्याम निशान ले कर नवगछिया शहर से एनएच 31 व विक्रमशिला सेतु के रास्ते भागलपुर के  मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर तक जाएगी | इस दौरान जगह जगह इन श्याम भक्तों की सेवा में नवगछिया नाइट राइडर्स क्लब और बाबा का हुक्म सेवा समिति तथा श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा सेवा और नवगछिया पुलिस की निगरानी जारी रहेगी |