ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया से श्री खाटू श्याम निशान यात्रा 16 को

फाइल फोटो 
नवगछिया शहर में श्री खाटू श्याम निशान यात्रा 16 मार्च को निकाली जाएगी | यह जानकारी श्री श्याम भक्त मण्डल नवगछिया के सचिव रूपेश कुमार रुंगटा ने देते हुए बताया कि
16 मार्च को निकाले जाने वाली श्री खाटू श्याम निशान को नवगछिया के कुल 51 श्रद्धालु लेकर 17 मार्च को राजस्थान स्थित खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे | जिसमें 27 पुरुष और 24 महिलाएं शामिल हैं |

जानकारी के अनुसार इस निशान यात्रा की सफलता को लेकर एक बैठक बुधवार की देर रात स्थानीय रुंगटा सत्संग भवन में आयोजित की गयी | जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष अनिल केजरीवाल ने की | बैठक में बताया गया कि ये सभी श्रद्धालु 17मार्च को गरीब नवाज एक्सप्रेस से एक जत्थे के रूप में रवाना होंगे | साथ ही यह भी बताया गया कि इसके लिए 16 मार्च की प्रातः को इन निशानों का पूजन तथा दोपहर नगर भ्रमण किया जाएगा |
इस बैठक में विमल चिरानिया, गौरी शंकर सर्राफ, वरुण कुमार केजरीवाल, विनीत कुमार चिरानिया, संदीप कुमार चिरानिया, रवि सर्राफ, सुभाष चंद्र वर्मा, शंभू रुंगता और राकेश भरतिया इत्यादि प्रमुख लोग शामिल थे |
इसके साथ ही यह भी जानकारी दी गयी कि 23 मार्च को नवगछिया स्थित मारवाड़ी विवाह भवन से भागलपुर तक पैदल श्री श्याम निशान यात्रा जायेगी |  जिसके लिए 22 मार्च को निशान पूजन एवं जागरण का कार्यक्रम होगा |