साइप्रस के बैंक संकट के बाद यूरोजोन को लेकर चिंता बढ़ने से वैश्विक
बाजारों में भारी गिरावट दिखी। जिसका असर घरेलू बाजारों पर भी नजर आया।
सेंसेक्स 134 अंक गिरकर 19293 और निफ्टी 37 अंक गिरकर 5835 पर बंद हुए। दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझौले शेयरों की भी पिटाई हुई।
मेटल शेयर करीब 2.5 फीसदी लुढ़के। पीएसयू, ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयर 1.6-1.2 फीसदी टूटे। पावर, बैंक, तकनीकी और आईटी शेयर 0.75-0.5 फीसदी गिरे।
एफएमसीजी शेयर करीब 0.75 फीसदी चढ़े। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर शेयरों में 0.3 फीसदी की मजबूती आई। कैपिटल गुड्स शेयरों में सुस्ती रही।
सेंसेक्स 134 अंक गिरकर 19293 और निफ्टी 37 अंक गिरकर 5835 पर बंद हुए। दिग्गजों के साथ-साथ छोटे और मझौले शेयरों की भी पिटाई हुई।
मेटल शेयर करीब 2.5 फीसदी लुढ़के। पीएसयू, ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयर 1.6-1.2 फीसदी टूटे। पावर, बैंक, तकनीकी और आईटी शेयर 0.75-0.5 फीसदी गिरे।
एफएमसीजी शेयर करीब 0.75 फीसदी चढ़े। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर शेयरों में 0.3 फीसदी की मजबूती आई। कैपिटल गुड्स शेयरों में सुस्ती रही।