इस बार 13 मार्च से 19 मार्च तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए नवगछिया अनुमंडल; में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं | जहां कुल 6,863 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे | इन आठ परीक्षा केन्द्रों में से तीन नए केंद्र हैं |
जहां इस बार मैट्रिक परीक्षा का संचालन होगा | परीक्षा 9.45 से एक बजे तक तथा दो बजे से 4.45 बजे तक संचालित होगी।
जानकारी के अनुसार इस बार नवगछिया में मैट्रिक की परीक्षा के लिए जीबी कालेज, बनारसी लाल सर्राफ कालेज, मदन अहिल्या महिला कालेज, इंटर स्तरीय विद्यालय, रुंगटा बालिका इंटर विद्यालय के अलावा बाल भारती (नवगछिया), मध्य विद्यालय (नवादा) और मध्य विद्यालय (सिंघीया मकन्दपुर) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है | जहां जीबी कालेज में 1061, बनारसी लाल सर्राफ कालेज में 627, मदन अहिल्या महिला कालेज में 1352, इंटर स्तरीय विद्यालय में १०५०, रुंगटा बालिका इंटर विद्यालय में 732 के अलावा बाल भारती (नवगछिया) में 662, मध्य विद्यालय (नवादा) में 561 और मध्य विद्यालय (सिंघीया मकन्दपुर) में 618 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे |
इस परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय नवगछिया में रविवार को एक आवश्यक बैठक भीआयोजित की गयी | जिसमें सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक जानकारी व निर्देश दिये गए | जिसकी अध्यक्षता भूमि सुधार उप समाहर्ता संजय कुमार ने की |