इंडियन क्रिकेट लीग (आईपीएल) के छठवें सीजन
के लिए खिलाड़ियों की नीलामी रविवार को चेन्नई में होगी। जिसमें 101
खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। आईपीएल को शुरु होने में अब भी
दो महीने का वक्त बचा हुआ है लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलने वाली 9 टीमों
के लिए खिलाड़ियों के लिहाज से
बदलाव करने का ये सबसे अहम मौका है। खिलाड़ियों के चयन में ज्यादातर टीमों को बहुत ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिनके लिए 2013 का ऑक्शन अहम है।
बदलाव करने का ये सबसे अहम मौका है। खिलाड़ियों के चयन में ज्यादातर टीमों को बहुत ज़्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी लेकिन कुछ टीमें ऐसी हैं जिनके लिए 2013 का ऑक्शन अहम है।
सबसे ज्यादा पैसे वाली फ्रैंचाइजी
आईपीएल
2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम के करीब 41 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती
है। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेलने वाली इस टीम को शॉन टेट का एक साथी
तेज़ गेंदबाज़ की ज़रुरत है। ऐसे में इस टीम की नज़रें ख़ास तौर पर दक्षिण
अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर, ऑस्ट्रेलिया के डग बॉलिंजर और भारत के आर पी
सिंह पर टिकी है।
टीम
इंडिया के पूर्व मेंटल कंडिशनीगं कोच पैडी अपट्न इस टीम के नए कोच है।
अपटन टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी क्रस्ट्न के साथ भारतीय और अफ्रीकी
टीमों के साथ जुड़े रह चुके हैं।
रॉयल्स
के बाद हैदराबाद की नई फ्रैंचाइजी सनराइजर्स सबसे ज़्यादा करीब 37 करोड़
रुपये खर्च कर सकती है। टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता के श्रीकांत इस टीम
के चीफ मेंटोर है। श्रीकांत के अलावा हैदराबाद के वीवीएस लक्ष्मण भी
खिलाड़ियों के चयन में अपनी सलाह टीम के नए कोच टॉम मूडी को देंगे।
मूडी
इससे पहले श्रीलंका टीम के कोचिंग के अलावा किंग्स 11 पंजाब के साथ बी कोच
की भूमिका निभा चुके हैं। इस टीम की सबसे बड़ी ज़रुरत ईशांत शर्मा और डेल
स्टेन का साथ देने वाले एक तेज गेंदबाज है। लेकिन, सबसे ज्यादा दिलचस्पी
स्पिन डिपार्टमेंट में अमित मिश्रा का साथ देने के लिए योहान बोथा और रंगना
हराथ जैसे गेंदबाजों पर है।
सनराइजर्स
के बाद किंग्स 11 पंजाब का भी करीब 36.5 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है। एडम
गिलक्रिस्ट एक बार फिर से इस टीम के कप्तान हैं। ऐसे में टीम के नए कोच और
गिलक्रिस्ट के पूर्व साथी खिलाड़ी डेरेन लैमन को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की
जरुरत हो।
लैमन
और गिल्किरस्ट की जोड़ी पहले तीन सीजन हैदराबाद की डेक्कन चार्जस के साथ
जुड़ी थी और 2009 में टीम को चैंपियन बनवाने में अहम भूमिका भी निभाई थी।
ऑस्ट्रेलिया के ही विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड में इस टीम की दिलचस्पी
ज्यादा है।
जबकि
इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रॉयर भी इस टीम की नजरों में है। प्रॉयर ने
अभी हाल में भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में बेहतरीन खेल दिखाया था।
विकेटकीपर के अलावा इस टीम को एक अच्छे तेज गेंदबाज की भी तलाश है।
सबसे कम पैसे वाली फ्रैंचाइजी
दिल्ली
डेयरडेविल्स के पास इस ऑक्शन में खर्च करने के लिए सिर्फ करीब 7.5 करोड़
है। इस टीम को केविन पीटरसन के विकल्प की तलाश है जो टूर्नामेंट के आखिरी
चरण में इंग्लैंड के साथ न्यजीलैंड का दौरा करेंगे। इसके अलावा दो नियमित
गेंदबाज़ वरुण ऐरॉन और उमेश यादव की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए ये टीम
एक तेज गेंदबाज की भी तलाश में है।
मौजूदा
चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के पास करीब 11.5 करोड, मुंबई इंडियंस के
पास करीब 12.5 करोड़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास के करीब 13.5 करोड़,
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 16.5 करोड़ और पुणे वॉरियर्स के पास करीब 17.5
करोड़ रुपये बचे हैं।