ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

डीआइजी के निर्देश पर रंगरा ओपी प्रभारी निलंबित

भागलपुर के डीआइजी अमित कुमार जैन के निर्देश पर नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत रंगरा ओपी प्रभारी  अनि केपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है | जिनपर एक अवैध हथियार के बरामदगी मामले में चार माह बाद प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आरोप है |
इसकी पुष्टि करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामाशंकर राय ने बताया कि
30.09.2012 को एक निजी सुरक्षा कंपनी के बिना लाइसेंसवाले हथियार रखने का मामला सामने आया था. लेकिन इस मामले में ओपी प्रभारी ने उस वक्त थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी. जब मामले की जांच भागलपुर के डीआइजी अमित कुमार जैन ने किया तो थानाध्यक्ष ने मामले की प्राथमिकी 10 फरवरी 2013 को दर्ज किया. इतने दिनों तक मामले की प्राथमिकी दर्ज न किये जाने कारण उन्हें निलंबित किया गया है. नवगछिया पुलिस कप्तान आनंद कुमार सिंह के अवकाश से लौटने के बाद रंगरा ओपी में प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.