ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीमांचल एक्सप्रेस से तीन अंतरराष्ट्रीय महिला तस्कर गिरफ्तार

नवगछिया जीआरपी पुलिस ने रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि को सीमांचल एक्सप्रेस से तीन अंतरराष्ट्रीय महिला तस्करों को गिरफ्तार किया। जो नेपाल से तस्करी का सामान लेकर तीनों महिलाएं अररिया जिला के जोगबनी स्टेशन से दिल्ली जा रही थी।
रेल थानाध्यक्ष नवगछिया अजय कुमार के
नेतृत्व में गिरफ्तार रखीया देवी बेगुसराय, खगडि़या की मंजू देवी व महेशखूट के परमिता देवी से जीआरपी पुलिस ने आठ बोरा नेपाली सेलो टेप जब्त किया है। सेलो टेप छोटा साइज 28,880 तथा बड़ा साइज 620 पीस है। नवगछिया जीआरपी थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर गिरोह नेपाल से सामान की तस्करी कर ट्रेन से जा रहे हैं। उन्होंने सीमांचल एक्सप्रेस की जांच की तो तस्करी का समान बरामद हुआ । पुलिस ने समान व महिला तस्करों को ट्रेन से उतारकर हिरासत में ले लिया तथा तीनों महिलाओं और बरामद सामान को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया।