ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

झारखंड में 22 गैर बैंकिंग वित्त कंपनी सील

झारखंड के देवगढ़ तथा पाकुर जिले में कुल मिलाकर 22 गैर.बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को सील कर दिया गया है.
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि पाकुर जिले में एक चिटफंड कंपनी के गायब होने के बाद यह कदम उठाया गया है.

उपखंड अधिकारी (पाकुर) मुकेश कुमार ने बताया, पाकुर जिले में 21 एनबीएफसी के खिलाफ जांच की गई थी जिनमें से चार को सील कर दिया गया जबकि बाकी से सम्बद्ध दस्तावेज मांगे गए हैं.
पाकुर के उपायुक्त सुनील कुमार सिंह ने इन छापों के आदेश दिए थे.यह कदम उन शिकायतों के बाद उठाया गया कि पाकुर की एक चिटफंड कंपनी करोड़ों रपये लेकर चंपत हो गई है.
इसी मामले में कल देवगढ़ जिले में भी छापे मारे गए.देवगढ़ के उपखंड अधिकारी उमाशंकर सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सुबोध प्रसाद इन टीमों की अगुवाई की.
सिंह ने बताया, 18 चिटफंड कंपयिों को सील कर दिया गया है.कंपनियों से सम्बद्ध दस्तावेज तीन दिन में पेश करने को कहा गया है.