
उधर, बेगूसराय में शुक्रवार की देर शाम
टैंकर एसोसिएशन और प्रशासन के बीच वार्ता बेनतीजा रही है। शनिवार की सुबह फिर वार्ता होगी। कचहरी चौक स्थित पेट्रोल पंप के संचालक अजीत शर्मा ने कहा कि टैंकर से एक बच्चा के कुचल कर मर जाने के विरोध में लोगों ने चालक को पीट-पीट कर मार डाला। जिसके विरोध में टैंकर चालक किसी भी गाड़ी को डिपो में दो दिनों से घुसने नहीं दे रहे हैं। टैंकर चालक का एसोसिएशन मृतक चालक के परिजन को मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहा है। श्री शर्मा ने इस मामले में बेगूसराय के डीएम-एसपी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।